कृष्ण मित्र फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन जनसेवा के संकल्प के साथ सरजू बांधा मुक्तिधाम के विकास कार्य होंगे तेज

कृष्ण मित्र फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन जनसेवा के संकल्प के साथ सरजू बांधा मुक्तिधाम के विकास कार्य होंगे तेज 
रायपुर (सुघर गांव)। 07 दिसंबर 2025, जिले अंतर्गत में स्थित कृष्ण मित्र फाउंडेशन का प्रतिनिधि मंडल आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सरजू बांधा मुक्तिधाम, टिकरापारा के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा। संगठन ने लंबे समय से लंबित नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए मुक्तिधाम को आधुनिक व सुव्यवस्थित रूप देने का आग्रह किया।
           प्रमुख मांगें 
बाउंड्री वॉल की ऊँचाई बढ़ाने की आवश्यकता,विद्युत पोल व प्रकाश व्यवस्था की तत्काल स्थापना,शवदाह गृह का सौंदर्यीकरण व मरच्यूरी भवन निर्माण,परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने एवं साफ–सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग,अन्य आधारभूत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का किया अनुरोध।
       प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे 
अध्यक्ष माधव लाल यादव,गोवर्धन झंवर, रतन जैन,ऋषभ, राजवीर यादव, राजेश सिंह ठाकुर एवं रवि धनगर।
     संगठन की जनसेवा का निरंतर विस्तार 
कृष्ण मित्र फाउंडेशन लगातार जनसेवा,जन कल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक उत्थान के कार्यों में अग्रणी रहा है। संगठन की सक्रियता और समाजहित की पहलें जनमानस में सकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं,जिससे संस्था का विस्तार लगातार बढ़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments