प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 27 मई 2025,
जिले के गेवरा परियोजना का मामला सामने आया है, जहां मुड़ापार निवासी 02 युवक का कोयला खदान में दब कर दर्दनाक मौत हो गया है। आपको बता दे कि मुड़ापार के 03 युवक कोयला लेने के लिए आए हुए थे जहां कोयला निकाल रहे 03 युवक खदान में दब गए और उसमें से 02 युवक का लाश अंदर में दबा हुआ है और 01 युवक घायल है। शासन - प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी 10:30 मिनट पर यहां पहुँचे हुए है और लाश को बाहर निकालने की तैयारी चल रही है।
आपको बता दे कि मृतक कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार का निवासी था।
आएं दिन कोयले खदान में तरह - तरह की गंभीर घटनाएं घट रही हैं कभी कोयला से भरे वाहन तो कई व्यक्तियों को कोयले में दब कर मौत की सिलसिला बना हुआ हैं।
यहां कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था में चूक होते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि आगे क्या उचित कदम उठाएं जाते हैं।
0 Comments