विष्णु यादव जिला ब्यूरो चीफ
कोरबा ( सुघर गांव )। जिले अंतर्गत के हरदीबाजार थाना से महज कुछ दूरी पर शारदा इलेक्ट्रॉनिक के पास मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पानी सप्लाई करने वाला ट्रैक्टर-टैंकर (क्रमांक CG 11 AZ 0466) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सामने चल रही मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 12 BK 0219) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल पर रुद्र प्रताप पाटले (भिलाईबाजार निवासी) अपनी सहपाठी ज्योति भारद्वाज (ग्राम बाता), बीए सेकंड ईयर छात्रा को कॉलेज छोड़ने जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में रुद्र प्रताप का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं ज्योति भारद्वाज को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह पानी टैंकर स्थानीय ठेकेदार के अधीन संचालित हो रहा था। और अनुसुईया राठौर के नाम पर पंजीकृत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरदीबाजार क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर-टैंकर और कई बार नाबालिग चालकों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्ती नहीं बरती जा रही। इस घटना से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
जनता की मांग आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस केवल औपचारिक कार्यवाही कर रही है, लेकिन सड़कों पर बेखौफ दौड़ते ट्रैक्टर-टैंकर और नियमों की अनदेखी पर कोई रोक-टोक नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी चालक व मालिक पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पीड़ित परिवार का दर्द मृतका ज्योति भारद्वाज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने कहा कि ज्योति घर की लाड़ली थी, पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थी। प्रशासन अगर सड़कों पर बेखौफ दौड़ते ट्रैक्टर-टैंकर पर रोक लगाता तो आज हमारी बेटी जिंदा होती। परिवार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और ट्रैक्टर-टैंकर संचालन पर सख्त नियंत्रण की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
0 Comments