विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 24 नवंबर 2025,जिले अंतर्गत पाली ब्लॉक की ग्राम पंचायत रेंकी में तांत्रिक टोना-जादू की घटनाओं ने गांव में सनसनी और डर का माहौल पैदा कर दिया है। खासकर नवनिर्वाचित सरपंच के घर तक ये अंधविश्वासी गतिविधियां पहुँच चुकी हैं। गांव वासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी सरपंच के निर्वाचित होने के समय उनके घर के भीतर प्रवेश करने वाली सीढ़ी पर नींबू काटकर पीला और काला चावल, बंधन और अन्य टोना-जादू संबंधी क्रियाएं की गई थीं।
मुख्य बिंदु
बाहरी तांत्रिकों की गतिविधियां - गांव में रहस्यमयी टोना-जादू की घटनाओं से हड़कंप।
सरपंच के घर तक असर - अंधविश्वासी क्रियाएं उनके घर में भी की गई। जांच और कार्रवाई - पुलिस और प्रशासन 2-4 दिन में पूरी जांच करेंगे, दोषियों पर सख्त कार्रवाई। गांव की चेतावनी - भविष्य में ऐसी किसी घटना पर पूरे गांव की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया।
गांव प्रतिनिधि विनीत ने बताया कि सभी जिम्मेदारों का पता है, लेकिन फिलहाल नाम उजागर नहीं किया जा रहा। ग्रामवासी पूरी तरह सतर्क हैं और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हैं। यह मामला न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है, बल्कि आसपास के गांवों में भी चर्चा का विषय बन गया है।
0 Comments