चंदेला होटल कांड प्रेम प्रसंग में मौत,पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी धराया

चंदेला होटल कांड प्रेम प्रसंग में मौत,पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी धराया
    विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो 
कोरबा(सुघर गांव)। 07 दिसंबर 2025,जिले अंतर्गत 05 दिसंबर 2025 को शहर के सीतामणी स्थित चंदेला होटल में उस समय हड़कंप मच गया,जब होटल के कमरा नंबर 207 में एक 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। होटल मैनेजर के अनुसार, युवती अपने साथी राकेश मानिकपुरी के साथ एक दिन पहले यानी 04 दिसंबर को होटल में रुकी थी।
 कमरे के अंदर मिला शव — खिड़की से दिखा पैर,खुला राज
सुबह 11 बजे तक कमरा न खुलने पर स्टाफ ने जांच की। खिड़की से एक पैर दिखाई देने पर तुरंत दरवाजा खोला गया,अंदर युवती मृत अवस्था में पड़ी मिली। परिजनों को सूचना देकर फोरेंसिक टीम ने मौके पर परीक्षण किया,पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल कोरबा भेजा गया।
       चाचा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज
 मृतिका के चाचा शिवा दास महंत की लिखित शिकायत पर थाना कोतवाली में प्रकरण क्रमांक 875/2025, धारा 103 बीएनएस के तहत राकेश मानिकपुरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। उनका आरोप था कि राकेश ही युवती को होटल लेकर आया था और विवाद के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गया।
 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार — पुलिस की बड़ी सफलता
 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश मानिकपुरी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह 4 दिसंबर को अपनी प्रेमिका संध्या के साथ होटल आया,संध्या ने शादी का दबाव बनाया,विवाद बढ़ा तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी।
   आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।
      पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
 हत्या के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी में इन अधिकारियों/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा - उप निरीक्षक महासिंह धुर्वे,उप निरीक्षक शारदा वर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार उईके,आरक्षक 685 चंद्रकांत गुप्ता,साइबर सेल आरक्षक आलोक टोप्पो, आरक्षक श्याम सिदार का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments