छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर-राजनीतिक संगठन) ने दीपका में मनाया शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस।


प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो चीफ 

कोरबा ( सुघर गांव )। जिले में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर याद करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (एक गैर-राजनीतिक संगठन) ने आज दीपका में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया सेनानियों ने वीर नारायण सिंह की शहादत को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया ।
​इस अवसर पर संगठन के प्रमुख सदस्यों और सेनानियों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन संघर्ष और छत्तीसगढ़ के लिए दिए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने कहा कि वीर नारायण सिंह ने अन्याय और शोषण के विरुद्ध आवाज़ उठाई और अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

​कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख रूप से उमा गोपाल ललित महिलांगे प्रकाश जायसवाल महेंद्र कांत कान्हा अहीर सर्वेश सागर बिसाहू यादव गणेश राम लालू समार सिंह कंवर अनिल कुमार भुवन सिंह और आशीष कुमार सहित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अन्य सेनानियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । ​उपस्थित सभी सेनानियों ने एक स्वर में यह प्रतिज्ञा ली कि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति अस्मिता और यहाँ के मूल निवासियों के हकों की रक्षा के लिए शहीद वीर नारायण सिंह के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते रहेंगे ।

Post a Comment

0 Comments