विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 24 नवंबर 2025, जिले अंतर्गत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लगभग 70 मितानिनों को उनके सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य बातें
सम्मान करने वाले - जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 कौशल नेटी ने मितानिनों को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। उद्बोधन - कौशल नेटी जी ने कहा, “मितानिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। उनकी सेवा और समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता। उनका सम्मान करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”उपस्थित - सरपंच बिंदु होरी लाल बियार,रवि कश्यप,अश्वनी कश्यप,आरएचओ रूद्राणी प्रजापति,कमला पंत,रमादेवी,मितानिन ट्रेनर कांति,पितांबर,प्रियंका प्रजापति,ब्लॉक समन्वयक विजय कश्यप
ग्रामीणों की भागीदारी
बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उद्देश्य - मितानिनों के समर्पण और स्वास्थ्य सेवा में योगदान को सराहा और प्रोत्साहित किया गया।
महत्व - इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों में गर्व और उत्साह की भावना जगाई।
0 Comments