विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 26 नवंबर 2025, जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत केराकछार (चैतमा) की बेटी संजूदेवी यादव ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। तेहरान (ईरान) में आयोजित एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप में संजुदेवी ने भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाली संजुदेवी अब छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे गांव व प्रदेश में खुशी की लहर है।
संघर्ष से सफलता तक - संजुदेवी की प्रेरक यात्रा
पिता रामजी यादव साधारण पुट्टी-पेंट का कार्य करते हैं , माँ अम्बरिका बाई यादव एक गृहणी,साधारण परिवार में जन्म, पर सपने बेहद ऊँचे,गांव में प्राथमिक शिक्षा, कटघोरा गवर्नमेंट कॉलेज से उच्च शिक्षा,आईटीआई की पढ़ाई पूरी की,वर्ष 2016 में कबड्डी की शुरुआत
बहतराई खेल अकादमी,बिलासपुर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण,छत्तीसगढ़ से सीधे अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन और अब… एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक , उनके मेहनत,लगन और समर्पण ने पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है।
गांव में खेल संस्कृति को मजबूत करने में सरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका
ग्राम पंचायत केराकछार की सरपंच जीवन बाई कंवर के प्रयास भी इस सफलता में अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं - गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की निरंतर पहल,युवाओं को प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना, प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने के अवसर देना,संजुदेवी सहित कई खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना, इन प्रयासों ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को नई दिशा दी है।
गांव का गर्व प्रदेश का मान
ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा - “संजूदेवी ने हमारे गांव, ब्लॉक और जिले का नाम विश्व मंच पर रोशन किया है। छोटे से गांव की बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।”
0 Comments