बेमेतरा (सुघर गांव)। 30 नवंबर 2025,
रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा में आयोजित चार दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। चार दिनों तक चले इस आयोजन ने विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.विनम्रता जैन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र राजनांदगांव थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.यू.के. ध्रुव ने की,जबकि आयोजन सचिव डॉ.असित कुमार उपस्थित रहे।
04 दिनों तक विभिन्न खेलों का आयोजन कृषि महाविद्यालय परिसर में किया गया। प्रमुख खेलों में शामिल थे रिले रेस,खो - खो,कबड्डी,वॉलीबॉल,बैडमिंटन, टेबल टेनिस,तवा फेंक,भाला फेंक,लंबी एवं ऊंची कूद, 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ इन प्रतियोगिताओं में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर से संबद्ध पश्चिम क्षेत्रीय 08 महाविद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने रोमांचक मुकाबले प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि डॉ.विनम्रता जैन ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन,आत्मविश्वास और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति विकसित करते हैं।
प्रभारी अधिष्ठाता डॉ.योगेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन स्वयं एक खेल है, जिसमें जीत और हार दोनों का महत्व होता है। मुख्य अतिथि एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि शिक्षा तभी पूर्ण होती है जब उसमें खेल, कला और संस्कृति का समावेश हो। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, लगन और टीम भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप: एसकेएस कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव रनर-अप चैंपियनशिप: संत कबीर कृषि महाविद्यालय कवर्धा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक हासिल किए। रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय बेमेतरा के खिलाड़ियों ने भी कई प्रतियोगिताओं में चमक बिखेरी।
जिसमे 100 मीटर दौड़ – अनिकेत (स्वर्ण), तवा फेंक – दिव्यांशु (स्वर्ण), टेबल टेनिस – विमला, सीमा (स्वर्ण), खो-खो महिला वर्ग – टीम बेमेतरा (स्वर्ण), गोला फेंक – आरती (स्वर्ण), तवा फेंक – आरती (रजत), टेबल टेनिस पुरुष वर्ग – राहुल, सुमित सिकदार (रजत), 1500 मीटर दौड़ – दिव्यांशु (रजत), ऊंची कूद – आकाश (रजत), 4×100 मीटर रिले रेस पुरुष वर्ग – बेमेतरा टीम (स्वर्ण) पुरुष वर्ग – बेस्ट एथलीट: प्रहलाद (संत कबीर कृषि महाविद्यालय, कवर्धा) रनर-अप बेस्ट एथलीट: दिव्यांशु (रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय, बेमेतरा) महिला वर्ग – बेस्ट एथलीट: पुनिका चंद्रवंशी (कृषि महाविद्यालय, राजनांदगांव)। मुख्य अतिथि एसएसपी रामकृष्ण साहू ने विजेताओं को पदक और ट्रॉफियाँ प्रदान कीं। पुरस्कार लेते हुए खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर था और समूचा खेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर डॉ.टी.डी. साहू,डॉ.हेमलता निराला, डॉ. कुंती बंजारे, डॉ.भारती बघेल, डॉ.राजेश्वरी कुर्रे, डॉ.प्रीति पैकरा, डॉ. साक्षी बजाज, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. महानंद साहू, श्री संजीव, डॉ. रामेश्वर पाटिल सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे और सभी ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया।
0 Comments