सप्त शक्ति संगम में जुटी 193 मातृ शक्तियां

   सप्त शक्ति संगम में जुटी 193 मातृ शक्तियां
         मोती लाल बंजारे
कसडोल (सुघर गांव)। 30 नवंबर 2025,
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में समृद्ध एवं समाज परिवर्तन हेतु मातृशक्तियों के सामर्थ्य,नेतृत्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को दृढ़ता को रूप देते हेतु सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल द्वारा सप्त शक्ति संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्रलेखा मिश्रा,जिला संयोजिका,सप्त शक्ति संगम बलौदाबाजार,अध्यक्षता श्रीमती  सबिता नायक,व्याख्याता,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल,वक्ता श्रीमती शीला वर्मा,उपाध्यक्ष जिला महिला मोर्चा बलौदाबाजार, बी.के.सीता संयोजिका प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मां सरस्वती तथा मां भारती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का  प्रस्तावना विद्यालय की संयोजिका श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला ने प्रस्तुत किया,उन्होंने कुटुंब प्रबोधन,भारतीय संस्कृति और समाज में महिला शक्ति की अनिवार्य भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम की वक्ता बी.के.सीता ने कुटुंब प्रबोधन के प्रति भारतीय दृष्टि पर अपना विचार रखा।इसके बाद द्वितीय वक्ता श्रीमती शीला वर्मा ने देश की वर्तमान परिस्थिति में महिलाओं के योगदान पर अनेकों उदाहरणों के साथ अपने विचार रखे।समारोह के अंतर्गत श्रीमती श्यामाबाई साहू, (पूर्व प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी) को उनके  पुत्र के भारतीय नव सेना में योगदान पर, श्रीमती तीजन बाई वर्मा को उनके पति श्री टिकेश्वर वर्मा द्वारा गौ सेवा के लिए समर्पण पर,श्रीमती मिला बाई पैकरा ग्राम चिचपोल को संयुक्त परिवार के प्रतिनिधि के रूप में विशिष्ट माताओं के रूप में सम्मानित किया गया।विद्यालय की बहिनों द्वारा श्रीमती उमा दीदी के मार्गदर्शन में र्प्रेरणादायी ऐतिहासिक महिलाओं का संदेश वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन विजेताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती सबिता नायक ने  भारतीय नारी की वीरता एवं महत्व पर सविस्तार  वर्णन किया। आभार प्रदर्शन शिशु वाटिका जिला प्रमुख श्रीमती रमा वैष्णव ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित 193 मातृ शक्ति को श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला नेप्रतिज्ञा का वाचन कराया।कार्यक्रम का सफल संचालन सह संयोजिका श्रीमती वर्षा साहू ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दीदियों तथा कन्या भारती की बहिनों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments