नेता के आगमन पर प्रशासनिक कार्य में आया तेजी लोरमी के सड़कों की गंदगी कुछ ही घंटे में हो गई साफ लोरमी नगर वासियों ने क्या कहा जाने...

 


लोरमी (मुंगेली) - उपमुख्यमंत्री के आगमन की घोषणा होते ही लोरमी नगर पालिका क्षेत्र में अचानक सफाई व्यवस्था तेज हो गई। महीनों से धूल और कचरे से पटे पड़े मुख्य मार्गों और गलियों में नगर पालिका के अमले ने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई अभियान चलाया। आम जनता के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा कि आखिर सफाई के लिए वीआईपी आगमन ही क्यों जरूरी होता है।

नगर के प्रमुख मार्ग — बस स्टैंड चौक, थाना रोड, तहसील परिसर मार्ग, और मानस मंच के आसपास — झाड़ू लगाई गई। सफाई कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए कि सड़क किनारे पड़े कचरे, मिट्टी और झाड़ियों को पूरी तरह हटाया जाए ताकि नगर की छवि उपमुख्यमंत्री के समक्ष "स्वच्छ और सुंदर" दिखाई दे।

वहीं नागरिकों का कहना है कि नगर में पिछले कई महीनों से नियमित सफाई नहीं हो रही थी। कई वार्डों में नालियां जाम पड़ी थीं, किन्तु जैसे ही उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हुई, सफाई अमला सक्रिय हो गया।

स्थानीय दुकानदारों ने भी कहा कि “अगर रोज़ सफाई ऐसी ही होती रहे तो लोरमी वाकई स्वच्छ नगर बन सकता है, लेकिन अफसोस कि सफाई सिर्फ नेताओं के दौरे तक सीमित रहती है।”

विपक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पालिका ने कार्यक्रम स्थल और आस-पास के इलाकों में त्वरित सुधार कार्य भी करवाए — टूटी सड़कों पर मिट्टी डालकर समतलीकरण, गड्ढों को भरना, और सड़कों के किनारे चूने की लाइन डालने जैसे कामों को भी हड़बड़ी में निपटाया गया।

विपक्ष का कहना है कि अगर यही तत्परता आम दिनों में भी दिखाई दे, तो लोरमी का स्वरूप सच में बदल सकता है। परंतु फिलहाल, यह "झाड़ू अभियान" केवल उपमुख्यमंत्री के स्वागत तक ही सीमित दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments