02 अलग - अलग थाना क्षेत्रातंर्गत मारपीट के साथ लूट करने वाले चार आरोपी को गरियाबंद पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
युवा पत्रकार देशबंधु नेताम
देवभोग (सुघर गांव)। 29 अक्टूबर 2025,
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.10.2025 के शाम लगभग 05.00 बजे प्रार्थी अकेले अपने मोटर सायकल से ग्राम अरण्ड से अपने घर ग्राम बिरकोनी जा रहा था। ग्राम हथखोज पुल के उपर पहुंचा था। उसी दौरान पुल के उपर पहले से 04 व्यक्ति मोटर सायकल में खडे थे। आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने आकर प्रार्थी का रास्ता रोक कर इसके मोटर सायकल के चाबी को छीन कर शराब पीने के लिये पैसे का मांग करने लगे,प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर आरोपियांं के द्वारा प्रार्थी को पकड़ कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए पैंट के जेब से 8000 रूपये को लूट लिये। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लूट के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के संबंध में थाना फिंगेश्वर को निर्देशित किया गया। दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना फिंगेश्वर टीम द्वारा प्रकरण के प्रार्थी से आरोपियों के संबंध में पुछताछ के दौरान ग्राम दुतकैया के बादशाह खान,अशफाक कुरैशी व ग्राम अरण्ड के मोतीलाल साहू,थानेश साहू के द्वारा घटना कारित करना बताया गया। जिस पर थाना फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा उक्त आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक मोटर सायकल, 04 नग मोबाइल व नगदी 800 रू को जप्त किया गया है।
थाना राजिम- थाना फिंगेश्वर के प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों पुछताछ में बताया कि थाना राजिम क्षेत्रांतर्गत ग्राम अरण्ड में दिनांक 25.10.2025 के शाम लगभग 07ः00 बजे रोड में चल रहे प्रार्थी के मोटर सायकल को रोक कर प्रार्थी को गंदी - गंदी गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए प्रार्थी के पैंट के जेब से 2800 रूपये नगदी रकम को लूटना स्वीकार करने पर चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर एवं थाना राजिम में सुसंगत धाराओं में 126(2),296, 309(6),119(1),115(2),3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारो आरोपियों को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
1. बादशाह खान पिता मदान खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दुतकैया थाना राजिम।
2. अशफाक कुरैशी पिता महमुद्धीन कुरैषी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दुतकैया थाना राजिम।
3. मोतीलाल साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अरण्ड थाना राजिम।
4. थानेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अरण्ड थाना राजिम।
जप्त सामग्री -
03 नग मोटर सायकल, 04 नग मोबाइल व 2800 रूपये नगदी जप्त।
0 Comments