महेश सोनी जिला ब्यूरो चीफ
बिलासपुर ( सुघर गांव )। जिले से एक दिलदहला देने वाला खबर सामने आया है,आपको बता दे,कि बिलासपुर जिला के ब्लॉक व थाना मस्तूरी नहर के पास तिवारी होटल के सामने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगभग 15 से 18 गोली चलाया गया है। यह घटना स्थल से 60 मीटर की दूरी में शाम करीब 6:00 बजे आज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गोली बारी किया गया है। जिसकी जानकारी थाना में दिया गया,सूचना मिलते ही थाना मस्तूरी थाना प्रभारी,व एडीशनल एसपी अर्चना झा ने तत्काल संज्ञान में लिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जाँच पड़ताल शुरू कर दिया,और वहां लगे CCTV को खन्धाला जिससे पता चला. की दो बाइक में 2,2 व्यक्ति बैठे हुएँ थे,एक बाइक ड्राइवर ब्लेक स्कार्फ सफ़ेद सर्ट पहना हुआ था,तो दूसरे ने,ब्लू कपड़ा,सतरा रंग का स्कार्फ बांधकर रखा हुआ था।जिससे उनके चेहरे की पहचान नही हों पाया,आपको बता दे,कि एक मोटरसाइकिल होटल के पास खड़ा हुआ था,तभी दूसरी बाइक वहां पर आई और दोनों बाइक आगे चलने लगे।थोड़ी दूर चलने के बाद अचानक गोलीबारी होने लगा।यह घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी होटल के पास का है। फायरिंग की घटना की ख़बर फैलते ही सनसनी व्याप्त हो गई और मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुँचकर जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि यहाँ दो युवक को गोली हाथ पैर पर लगी है, फायरिंग करते हुए कोई अज्ञात शख़्स बाइक से निकल गया। एक गोली एक युवक पर लगा तो दूसरी गोली दूसरे गोली एक युवक को जिससे पुरा क्षेत्र में सनसनी फैल गया।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह घटना तब हुई जब शाम को काम करके अपने अपने घर लौटते है, माना जा रहा है कि किसी ने दहशत फैलाने की नीयत से इस फायरिंग को अंजाम दिया है। सूत्रों की मानें तो घटना के कुछ ही देर बाद ओ दोनों बाईक वाले वहां से फरार हो गये। लगता है,कि आरोपी पुलिस को चकमा देने का इरादा है,क्या इन आरोपियों को पुलिस पकड़ पाएगी,अब सभी की नजरें पुलिस पर टिकी हुई है।
0 Comments