"छत्तीसगढ़ महतारी अंगना कुसमुंडा" में धूमधाम से मनाई गई "राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस"

"छत्तीसगढ़ महतारी अंगना कुसमुंडा" में  धूमधाम से मनाई गई "राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस"

कार्यक्रम को सफल बनाने सैकड़ो की तादात में उपस्थित हुए जिले के ड्राइवर "आवाज दो हम एक हैं" ड्राइवर सामूहिक एकता व भाईचारे का प्रतीक_ राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस
      जावेद अली आजाद 
कोरबा (सुघर गांव)। 03 सितंबर 2025,समूचे विश्व में आज ड्राइवर दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है।ट्रांसपोर्टिंग व बस ट्रैवल, ऑटो अन्य का कार्य भी (वाहन चालक) ड्राइवरों के द्वारा ही की जाती है। देश की विकास में ड्राइवरों की अहम भूमिका है,ड्राइवरों के बिना देश का विकास संभव नहीं। हमारे दैनिक दिनचर्या में ड्राइवरी जीवन का अमूल्य हिस्सा बन चुका है। तरह - तरह के वाहन एवं साधन मानव जीवन के लिए एक अभिन्न जरिया बना हुआ है। जान जोखिम में डालकर एक ड्राइवर अपनी जीविका और परिवार चलाता है। ड्राइवर (वाहन चालक) के लिए एक जिम्मेदारी और सूझबूझ से हरदम रास्ते व सड़कों पर चौकन्ना रहकर ड्राइवरी करना ही सफल ड्राइवर की पहली निशानी है।बता दे "ड्राइवर दिवस" संबंधित कार्यक्रम को लेकर कोरबा जिला के कुसमुंडा में आज सैकड़ो ड्राइवर की संख्या ने उपस्थित होकर एकता का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए ड्राइवर दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
    राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य में संदेश –गुणवान ड्राइवर में ड्राइविंग की अच्छी समझ,आत्म-अनुशासन, व्यवहारिक कौशल, मार्गो से संबंधित नियमों का पालन, धैर्य और सतर्कता और जोखिमों को पहचाना तथा सड़क पर दूसरों के प्रति सम्मान जैसे गुण। एक अच्छे ड्राइवर आत्मविश्वास से गाड़ी चलाते हैं, शांत रहते हैं और सड़क की हर स्थिति के लिए तैयार रहते हैं। खुद और औरों के प्रति जिम्मेदारी से ड्राइविंग करना,कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाना या बहुत थके होने पर गाड़ी न चलाना भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अति आवश्यक है। शांत रहना और भावनात्मक रूप से नियंत्रण में रहना एक अच्छे ड्राइवर होने का एक और ज़रूरी अभिन्न अंग है।

Post a Comment

0 Comments