प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो चीफ
कोरबा ( सुघर गांव ) जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धतुरा की बहुप्रतिक्षित मांग कोरबी रोड से बस्ती तक सी. सी. रोड की भूमिपूजन कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा किया गया। साथ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल उपस्थित रहे। ग्रामवासियों द्वारा यह सी. सी. रोड की मांग वर्षों से किया जा रहा था जिसे हमारे पंचायत के सरपंच महोदया बृजबाई मरकाम के अथक प्रयास से स्वीकृति मिली थी।इस अवसर पर सभापति ज.पं. पाली कमलेश कुर्रे , भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल महामंत्री दुर्गेश कश्यप,प रघुराज सिंह उइके , छोटेलाल पटेल , दिलीप पटेल, श्रवण यादव , मन्नू राठौर, भाजपा युवा नेता ज्ञानेंद्र कौशिक, युवा मोर्चा कमल किशोर, उपसरपंच पति विपतराम, पंचगण विजय आयम, रामधन कौशिक,मोटू लदेर, घासी सिंह, करन सिंह, छबि सिंह, वरिष्ठ जन अमृतलाल, ध्रुव लाल, शत्रुहन, जैतराम, नेतराम, शंकर लाल, सुरेश, मिलेराम, रूपसिंह, जवाहर राठौर, श्यामलाल, तुलसी राम, राकेश राठौर, दिपक यादव, श्रीमति शकुन बाई, श्रीमति लदेर सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का डिटेल दुर्गेश कश्यप जी, स्वागत भाषण पितर सिंह मरकाम सरपंच प्रतिनिधि, कार्यक्रम का संचालन और आभार अमरनाथ कौशिक महामंत्री भाजपा मंडल हरदी बाजार द्वारा किया गया।
0 Comments