विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो चीफ
कोरबा (सुघर गांव)। जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के रेलडबरी में इस बार गणेश चतुर्थी पर भक्ति और उत्साह का ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। गाँव के युवा वर्ग ने जिस जोश और आस्था के साथ गणपति बप्पा की भव्य स्थापना की, उसने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया। रेलडबरी के रामसागर पारा विधायक निवास के सामने और बरपारा में दो स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर गाँव के युवा और बुजुर्गों ने मिलकर सामूहिक सहयोग से आयोजन को सफल बनाया। आयोजन समिति में श्यामलाल कौशिक, जेठराम कौशिक, प्रदीप कौशिक, परमेश्वर कौशिक, राहुल पटेल, नवीन साहू, सत्या नेटी, धनेश पटेल, अंशु पटेल, सुधीर नेटी, अद्धु कौशिक, अशोक कौशिक, केशरी कौशिक, कालेश्वरी पोर्ते, बिरस यादव सहित सैकड़ों युवाओं का शानदार योगदान रहा। आकर्षक सजावट, भव्य झांकियों और मधुर भजन-कीर्तन ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग से रंग दिया। चारों ओर गूंजते “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गलियां गूंज उठीं और गाँव एक अद्भुत आध्यात्मिक संगम का साक्षी बना। स्थापना के साथ ही धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी शुरू हो गई है, जिसमें भजन संध्या, प्रभात फेरी और सामूहिक आरती प्रमुख आकर्षण होंगे। गाँव के बुजुर्गों ने युवाओं के इस उत्साह और एकता की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति और सामाजिक समरसता की पहचान हैं।” रेलडबरी में इस गणेशोत्सव ने यह साबित कर दिया है कि जब युवा ऊर्जा और भक्ति भावना मिलती है, तो गाँव का हर कोना श्रद्धा, उल्लास और आस्था का तीर्थ बन जाता है।
0 Comments