पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की हुआ समीक्षा बैठक

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की हुआ समीक्षा बैठक
   रायपुर (सुघर गांव)। 01 सितंबर 2025,
महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की समीक्षा बैठक मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में विभागीय संरचना,आयोग - बोर्ड, छात्रवृत्ति योजनाओं और छात्रावास निर्माण पर चर्चा हुआ। सरगुजा,दुर्ग व बस्तर में 500 - 500 सीटर छात्रावास बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए भी छात्रावास योजना पर चर्चा हुआ। मंत्री श्री जायसवाल ने संचालित छात्रावासों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में चल रही योजनाएं राज्य के पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों - युवाओं के लिए लाभकारी हैं।

Post a Comment

0 Comments