शाला प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह IIT चयन,सायकल वितरण,वृक्षारोपण कार्यक्रम गुरु खुशवंत साहेब की गरिमामयी मौजूदगी में हुआ सफल आयोजन

शाला प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह IIT चयन,सायकल वितरण,वृक्षारोपण कार्यक्रम गुरु खुशवंत साहेब की गरिमामयी मौजूदगी में हुआ सफल आयोजन
एक पेड़ मां के नाम” अभियान में गुरु खुशवंत साहेब ने किया वृक्षारोपण,दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
आरंग (सुघर गांव)। 30 जून 2025, जिले रायपुर के आरंग विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम अमोदी स्थित शासकीय विद्यालय प्रांगण में गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब आरंग विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन रहें। गुरु साहेब ने इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान व होनहार छात्र – छात्राओं को प्रस्तति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, नि:शुल्क सायकल वितरण कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। गुरु खुशवंत साहेब ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि – गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, आवश्यकता है तो उन्हें अवसर और प्रोत्साहन देने की। शिक्षा ही जीवन को दिशा देती है और सामाजिक परिवर्तन का सबसे मजबूत माध्यम है।"
नकार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत गुरु साहेब जी ने वृक्षारोपण किया तथा उपस्थित जनसमुदाय से पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया।
विशेष रूप से ग्राम चिखली निवासी संजय बंजारे जिन्होंने IIT में 1907 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया,उन्हें मंच से सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक किट वितरित किया गया। कार्यक्रम में गणवेश, पुस्तकें एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री का भी वितरण किया गया। इस गरिमामयी समारोह में गुरु सौरभ साहेब जिला पंचायत सभापति,देवनाथ साहू मंडल अध्यक्ष,श्रीमती टाकेश्वरी मुरली साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत
आरंग,उपाध्यक्ष रविन्द्र रिंकू चंद्राकर साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी - कर्मचारी गण, जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पालक गण, छात्र - छात्राएं एवं  ग्रामवासी तथा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments