कु.हुमांशी साहू की राज्य स्तरीय टॉप - 10 में स्थान सफलता पूरे आरंग क्षेत्र के लिए गर्व की बात,बेटियों की उड़ान को सलाम : गुरु खुशवंत साहेब
आरंग (सुघर गांव)। 30 जून 2025,
जिले रायपुर के आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम फरफौद स्थित सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु.हुमांशी साहू ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं बोर्ड परीक्षा के रिवेल्यूएशन परिणाम में शानदार 97.67% अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय अस्थायी टॉप -10 सूची में स्थान प्राप्त की है। यह विद्यालय के इतिहास में एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब आरंग विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ने कु.हुमांशी साहू को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि – यह उपलब्धि न केवल कु.हुमांशी की कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है,बल्कि आरंग क्षेत्र की शिक्षा गुणवत्ता का भी प्रमाण है। बेटियों की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।
गुरु साहेब ने विद्यालय परिवार, प्राचार्य, शिक्षक गण और अभिभावकों को भी बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभावान छात्र - छात्राओं को हर संभव प्रोत्साहन और सहयोग देना हम सभी की प्राथमिकता है।
0 Comments