आदतन अपराधी दिग्गी उर्फ दिगेंद्र धीवर को ग्राम वासियो के सहयोग से पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरंग (सुघर गांव)। 29 जून 2025,
जिले रायपुर के आरंग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसी में गत दिनाक 28 जून 2025 को आदतन अपराधी दिग्गी उर्फ दिगेंद्र धीवर जो कि गांव में आधी रात को रोज गांव के लोगो को रोक कर लोगो के घरों में घुस कर चाकू, छुरी दिखा कर अवैध वसूली तथा जान से मारने की धमकी देकर गांव के लोगो में कई वर्षो से डर का माहौल बनाया हुआ दिया था। जिसके ऊपर पूर्व में मंदिर हसौद एवं अन्य पुलिस थाना में अनगिनत अपराध दर्ज है। जिसे टीम बना कर सरपंच सुरेश कुमार धीवर,उप सरपंच टामेश बघेल, सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच राजू बैधनाथ धीवर, पुलिस मितान के सदस्य,गांव की महिलाओ एवं महिला समूह, समस्त पंच गण एवं मंदिर हसौद थाना प्रभारी एवं उनके टीम के साथ मिलकर डिग्गी उर्फ डिगेंद्र धीवर को गिरफ्तार करवा कर गांव के सीलता चौक से रावण भाठा बाजार चौक तक हथकड़ी लगा कर ग्रामवासियो की उपस्थिति में पुलिश के द्वारा जुलुश निकाला गया तत्पश्चात पुलिस द्वारा न्यायालय में सुपुर्द कर जेल भेजा गया।
0 Comments