कसडोल (सुघर गांव)। 29 जून 2025,
जिले बलौदाबाजार के जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत सेल में सरपंच कार्तिक राम बंजारे द्वारा स्वछता अभियान तहत गांव की गलियों और नालियों चौंक चौराहों प्रमुख स्थानों को साफ - सफाई कराया जा रहा हैं। जिससे बारिश में अब ग्रामीण जनों को कीचड़ पानी से मुक्ति मिलेगा। जल भराव की समस्या न हो कर पानी की निकासी हो पाएगा। सरपंच की ग्राम विकास जनहित कार्य से ग्राम वासी खुश हो कर उनके साथ सहभागिता निभाते हुए ग्राम विकास में एकजुटता बनाएं हुए हैं।
0 Comments