राकेश कुर्रे
जांजगीर - चाम्पा (सुघर गांव)। 14 मार्च 2025,
जिले के विकास खंड पामगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत ससहा के लीलागर नदी तट में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष में फाल्गुन पंचमी 04 मार्च 2025 को मेला का शुभारंभ हो चुका हैं। जो 22 मार्च 2025 तक आयोजन होगा। इस मेले में आस पास गांव जिनमें भिलौनी,हिर्री,सिर्री, धनगाँव,कोशिर,ढाबाडीह, खरखोद,जोरैला,उरैहा, मुड़पार पामगढ क्षेत्र से और जिले बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र से सोनसरी,भूतहा केवटाडीह,मिरौनीडीह, बोहारडीह,केवटाडीह टांगर, भरारी आदि गाँवों का मेला आयोजन में सहभागिता रहता हैं। होली पर्व के बाद मेला में भीड़ और अधिक रहता हैं। सतनामी समाज के गुरू घासीदास सेवा समिति द्वारा 03 दिवसीय 15 से 17 मार्च तक संत समागम गुरू दर्शन मेला भव्य आयोजन होता हैं। नवनिर्वाचित सरपंच कुसुम उत्तरा साहू ने बताया कि आस पास और ससहा ग्रामवासियो का विशेष सहयोग रहता हैं। मेले में मंदिर दर्शनीय स्थलों का साज सज्जा और दुकाने झूले और टाकीज सिनेमा आ कर लग गया हैं, जो लोगों का आकर्सन का केंद्र बना हुआ हैं। जिसमें विभिन्न स्थानों से लोग अधिक संख्या में मेले का आनंद सहपरिवार सहित आकर लेते हैं।
0 Comments