राकेश कुर्रे
जांजगीर - चाम्पा (सुघर गांव)। 14 मार्च 2025,
बालेश्वर साहू जैजैपुर विधायक अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत बिर्रा के अल्प प्रवास पर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीण जन ने आतिशबाजी और फटाका फोड़ बुके फूलो के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक बालेश्वर साहू ने अपने लाव लश्कर के साथ मां चण्डी मंदिर में पहुंच कर मां चण्डी में पूजा - अर्चना कर मां चण्डी दाई से पूरे जैजैपुर क्षेत्रवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद से मुझे आप जिस विश्वास के साथ मुझे जवाबदारी दी है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। तथा जनता जनार्दन के मांग को लेकर हमेशा अपने आवाज बुलंद रखूंगा। वहीं जैजैपुर क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सड़क शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी के अलावा बुनियादी सुविधाएं को उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। वहीं कांग्रेस नेता मणीलाल कश्यप ने कहा कि आप सभी के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से करने विधायक को अवगत कराया हैं। वहीं सरपंच प्रतिनिधि श्रीमती पीलीबाई एकादशियां साहू ने कहा कि विधायक बालेश्वर साहू के अवतरण दिवस 12 मार्च पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। जनपद पंचायत सदस्य रितेश रमण सिंह ने अपने क्षेत्र की समस्याओ को प्राथमिकत के साथ कार्य करने के लिए अवगत कराया। विधायक श्री साहू के जन्म दिन पर बंधाई दी। साथ ही वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन जितेन्द्र तिवारी ने किया। अंत में आभार व्यक्त मनहरण सोनवानी ने किया। इस मौके पर प्रदीप साहू,लखनलाल देवांगन,लक्ष्मी देवांगन,कुंजी देवांगन, आजमखान,मणीलाल कश्यप, रितेश रमण सिंह,हेमंत जायसवाल, दूर्गा प्रसाद डडसेना, एकांश पटेल,मनहरण सोनवानी के अलावा अधिक संख्या में विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
0 Comments