केदारनाथ छत्तीसगढ़ ब्यूरो
जांजगीर - चाम्पा (सुघर गांव)। 14 मार्च 2025,
जिले के जनपद पंचायत पामगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत मेउ अनुसूचित जाति आरक्षित से लगातार 02 बार 2010 से 2019 तक भागवत टंडन सरपंच चुने गए और 2020 में अनुसूचित जाति आरक्षित सीट सेअश्वनी कुमार बंजारे से पराजित हुए। सामान्य सीट होने के बाद 2025 में भागवत टंडन ने 03 बार ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। भागवत टंडन लगातार 04 बार ग्राम पंचायत चुनाव लड़े जिसमें 01 बार हारे और 03 बार जीत हासिल किए। यहां ग्राम पंचायत मेउ में कुल वार्ड 20 और मतदाताओं की संख्या 4500 हैं। ग्राम वासियों ने भागवत टंडन पर विश्वास कर 03 बार उन्हें ग्राम विकास जनहित कार्य करने का मौका दिया हैं। जिस जिम्मेदारी को भागवत टंडन ने पूर्ण निष्ठा विश्वास के साथ निर्वहन करने संकल्पित होने की बात कही।
लगातार सबके दुख सुख में सहभागिता निभाते हुए भागवत टंडन गांव की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहें हैं। उसी का लाभ जनता के बीच उन्हें मिल रहा हैं।
0 Comments