खबर का असर
बिलाईगढ़ (सुघर गांव) 11जनवरी 2025 गोरे लाल जांगड़े संविदा चतुर्थ कर्मचारी के पद पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना विभाग जिला बलौदाबाजार में कार्यरत हैं, जिनके द्वारा अपने गृह ग्राम पंचायत परसाडीह तहसील बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के प.ह.नं.- 02 अंतर्गत शासकीय भूमि नक्शा खसरा नंबर 147/1 में अपने पदीय कर्तव्यों की दुरूपयोग करते हुए 03 स्थानों में अतिक्रमण कर आधे अधूरे मकान निर्माण कर बल पूर्वक कब्ज़ा जमा ग्राम विकास जनहित कार्यों को प्रभावित कर अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं।
*तहसीलदार द्वारा बेदखली करने नोटिस जारी होने के बाद गोरे लाल जांगड़े कर रहें अवैध मकान निर्माण कार्य*
शिकायत और लगातार समाचार प्रकाशित होने पर राजस्व विभाग तहसीलदार बिलाईगढ़ द्वारा प.ह.नं.- 02 को मौके जांच कर पंचनामा तैयार करने निर्देश किया गया और पटवारी द्वारा शिकायत को सही पाया गया। जिस पर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमित शासकीय से
बेदखली करने गत दिनांक - 03.01.2025 को नोटिस जारी किया गया हैं,जिसका सुनवाई के लिए दिनांक - 17.01.2025 निर्धारित किया गया हैं।
शासन - प्रशासन की नियम कायदे को तक में रख अपने पदीय कर्तव्यों की दुरूपयोग कर अवैध मकान निर्माण गोरे लाल जांगड़े द्वारा बेधड़क कर रहें हैं।
*अवकाश में करते हैं अतिक्रमित भूमि में अवैध मकान निर्माण कार्य और बाकी दिनों शासकीय विभाग pmgsy में कार्य*
गोरे लाल जांगड़े अवकाश के दिनों में अवैध रूप से शासकीय भूमि में मकान निर्माण कार्य करते हैं और बाकी समय में
प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना विभाग जिला बलौदाबाजार में
संविदा चतुर्थ कर्मचारी के पद पर सेवा देने का कार्य बखूबी निभाते हैं। इसमें उन्हें दोनों तरफ से फायदे मिलते हैं जिसमें शासकीय भूमि को कब्ज़ा और शासकीय विभाग में कार्य करने के महीने में वेतन। जिस कारण उनका मनोबल बढ़ते जा रहें हैं।
*शासकीय भूमि को अतिक्रमण कर बिक्री करने के प्रयास जांच कार्यवाही में हुआ असफल*
गोरे लाल जांगड़े द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण कर कब्ज़ा जमाने पत्थर मिट्टी गिरा मकान बना कर अधिक राशि में बिक्री करने की फिराक में कई प्रयास किया जा चूका हैं। जांच शिकायत को अवगत हो बसाहत के लिए शासकीय भूमि को लेने वाले दूर हो जाते हैं और गोरे लाल जांगड़े के अवैध कार्य फायदे नाकाम हो जा रहा हैं।
*03 मुख्य स्थानों में अतिक्रमण कर 01स्थान में निवासरत हैं 02 स्थानों में कब्ज़ा कर जनहित कार्य कर रहें प्रभावित,बस्ती के पैतृक निवास स्थान को किया है बिक्री*
गोरे लाल जांगड़े द्वारा अपने बस्ती के अंदर पैतृक निवास को बिक्री कर शासकीय भूमि ग्राम पंचायत भवन के पीछे मुख्य मार्ग से लगे स्थान पर अधूरे मकान बना परिवार के साथ निवासरत हैं। प्रेस सतनाम प्रचारक सामुदायिक भवन जोड़ा जैतखाम,मिनीमाता प्रतिमा स्थापना बड़े नवा तालाब नीचे नहर किनारे में अवैध मकान निर्माण कर कब्ज़ा जमाने जनहित कार्य को प्रभावित कर रहें हैं। तो वही बड़े नवा तालाब पास अपने छोटे भाई के पूर्व निवास मकान से उनके परिवार को बेदखल कर अवैध कब्ज़ा जमा उसे बिक्री करने के फिराक में लगे हुए हैं। पूर्व में इनके खिलाफ थाने और राजस्व विभाग में किए शिकायत की जांच कार्यवाही जारी था।जिसको गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग तहसीलदार बिलाईगढ़ द्वारा अतिक्रमित शासकीय भूमि से शीघ्र बेदखली करने नोटिस जारी किया गया हैं।
0 Comments