थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने पर दिया गया जोर
       राजेश चौहान जिला ब्यूरो 
सारंगढ़ -बिलाईगढ़ (सुघर गांव)। 16 जनवरी 2025,पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात नियमों के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलाने सभी थाना/ चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में निमिषा पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथाविजय ठाकुर एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में गत दिनांक 15. 01. 2025 को थाना बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलाईगढ़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विजय ठाकुर SDOP के द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं,शिक्षकों को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को कैसे बचाया जाएं इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रमोद यादव थाना प्रभारी बिलाईगढ़ ने बताया दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु व दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट व सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से व अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है। इसलिए बाइक व कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट व सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है। साथ ही थाना प्रभारी  ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया गया। और साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कन्या शाला में खो - खो प्रतियोगिता कराई गई तथा विजेताओं को विजय ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
 संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्रमोद यादव थाना प्रभारी,प्र आर भंवर काटले,आर कमल,राजू साहू,म आर प्रीति खड़िया,स्कूल के शिक्षक,शिक्षिकाएं,नागरिक गण अधिक संख्या में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments