सक्ती/हसौद (सुघर गांव) 30 अक्टूबर 2024 लंबे समय से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा देकर परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को आखिरकार अंतिम चयन सूची प्राप्त हुई है। जिसमें सक्ती जिला अंतर्गत तहसील हसौद के ग्राम - हरेठीकला निवासी पुरनलाल केंवट के पुत्र अंतराम केंवट जो कि भारतीय थल सेना से रिटायर हैं। जिसका चयन हुआ है, उनके चयन पर परिवार के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
विदित हो कि अंतराम केंवट लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए थे, मगर ज्यादातर परीक्षाओं के परिणाम में हो रहे विलंब को लेकर परिवार के लोग चिंतित थे इस परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों को न्यायालय तक की शरण लेनी पड़ी थी आखिरकार देर आया, दुरुस्त आए की तर्ज पर राहत भरी खबर मिलने से परिवार सहित दोस्तों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। और उनके सभी शुभचिंतको, रिस्ते नाते, एवं दोस्तों ने उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई दी है।
0 Comments