बलौदाबाजार (सुघर गांव) 22 अक्टूबर 2024
गत दिनों 20 अक्टूबर रविवार को राज्यश्री सद्भावना समिति रायपुर द्वारा संचालित लाईफ केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग जिला बलौदाबाजार में नर्सिंग क्वालिटी पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें रायपुर के बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के जाने - माने सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक भट्टर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉ.अशोक भट्टर का स्वागत प्रभारी प्राचार्य सुश्री प्रेमलता मैडम के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यशाला के प्रारंभ में उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपना मार्गदर्शन दिया जिसमें उन्होंने स्लाइड प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्र-छात्राओं को नर्सिंग क्वालिटीस पर लेक्चर दिया और एक नर्सिंग स्टाफ को किस प्रकार से मरीज व उनके परिजनों के साथ व्यवहार रखना चाहिए इसके बारे में बताया।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा से कैसे निभाना चाहिए उस बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। डॉ.भट्टर ने अपना प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि बलौदाबाजार जिले के लिए यह बहुत अच्छी शुरुआत है कि यहां के बच्चों को नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए अब कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने छात्र - छात्राओं से विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे और बच्चों से सही जवाब मिलने पर उन्हें पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कॉलेज के शिक्षक गणों से बच्चों को अच्छे से प्रशिक्षित करने के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन के समय राज्यश्री सद्भावना समिति कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति श्रद्धा दुबे द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments