04 महीने से फरार शराब कोचिया को बिलाईगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
▪️आरोपी का नाम- तुलाराम जांगड़े उर्फ ननकी पिता भंगीराम उम्र 28 वर्ष, ग्राम लुकापारा थाना बिलाईगढ़
सुंदर लाल लहरे
बिलाईगढ़ (सुघर गांव)। 21 अक्टूबर 2024,
जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा थाने के प्रकरण में फरार आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने सभी थाना /चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी घड़ी में दिनांक 21/10/24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल एवं अनु.अधि.पुलिस बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में स.उप.निरी.प्रकाश रजक के नेतृत्व में 04 महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बिलाईगढ़ पुलिस को सफलता हासिल हुआ है।
विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21/06/2024 को बिलाईगढ़ पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ग्राम लुकापारा तरफ रवाना हुई थी। इस दौरान पेट्रोलिंग पुलिस गाड़ी को दूर से देख कर आरोपी तुलाराम जांगड़े निवासी ग्राम लुकापारा अपने हाथ में रखे झोला को सड़क किनारे रामकुमार बंजारे के घर सामने फेंक कर खेत तरफ भाग गया। घटनास्थल में झोला को देखने पर,झोला में 138 नग पाउच प्रत्येक में 200 ML शराब भरा हुआ कुल 27 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 2700 रु मिला।
जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी तुलाराम जांगड़े के खिलाफ अप क्र. 176/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पतासाजी आरोपी तुलाराम जांगड़े उर्फ ननकी सा.लुकापारा को आज बिलाईगढ़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे थाना ला कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया कि आरोपी को दिनांक 21/10/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाख़िल किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में स.उप.निरी.प्रकाश रजक, प्र.आर किशोर खटकर,आर हेमंत जाटवर ,मंगलू,सुमित देवांगन शामिल रहे।
0 Comments