लोकनाथ खुंटे रायपुर संभाग ब्यूरो
महासमुंद (सुघर गांव)। 07 दिसंबर 2025, ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सपोस पंजीयन क्रमांक 1153 के अंतर्गत 10 ग्रामों ग्राम सपोस, गबोद, कुरमाडीह, अनसुला, पाटनदादर, बल्दीडीह, लोहराकोट, भोकुलुडीह,मेमरा के किसान का बैठक सम्पन्न हुआ। कृषकों को प्रबंधक द्वारा अवगत कराया कि मैं विगत लगभग 30 वर्ष से प्रभारी प्रबंधक हूं किन्तु वर्तमान प्राधिकृत अधिकारी निरंजन यादव,जनप्रतिनिधि द्वारा मुझे प्रबंधक पद के प्रभार दूसरे कर्मचारी जो समिति के कर्मचारी न होकर फेडरेशन मार्कफेड केऑपरेटर है। प्रभार देने के लिए अचानक दबाव बनाया जा रहा है इस संबंध में बैठक में सर्वसम्मति से सहकारी समिति सपोस के वर्तमान व्यवस्थापक/ प्रबंधक के कार्यों की समीक्षा किया गया। समीक्षा करते हुए उनके सभी किसान से मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ उनके कार्यों को सभी कृषकों द्वारा सराहा गया। किसी भी ग्राम के किसी भी कृषक द्वारा उनके कार्यों का विरोध नहीं कियागया नहीं उनके कार्य पर कोई शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं किया गया।अतः सर्वसम्मति से सहकारी समिति सपोस के दस ग्रामों के उपस्थित किसान द्वारा पूर्ववत हरिराम यदु को ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सपोस के प्रबंधक/व्यवस्थापक पद एवं धान उपार्जन केंद्र बल्दीडीह के प्रभारी यथावत बनाए रखने निर्णय पारित कर प्राधिकृत अधिकारी निरंजन यादव के नाम हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखा गया। तुरंत दूरभाष पर चर्चा कर सोशल मीडिया माध्यम ज्ञापन भेजा गया। बैठक में मुख्य रूप से किसान संघ सहकारी समिति सपोस क्षेत्र के अध्यक्ष हरिचरण प्रधान,संरक्षक कृष्ण कुमार साहू, मधुसूदन बारीक सरपंच चारभाठा,अनूपसाहू सरपंच पाटनदादर,अर्नेस्ट गार्डिया, राजमहंत पी.एल. कोसरिया,प्रदीप प्रधान,प्रदीप कुमार साहू,मंनबोधसाहू,पत्रकार लोकनाथ खूंटे, क्षीरसागर साहू, रुक्मन डडसेना,मनोज ठाकुर सरपंच भोकुलुडीह,फागनी कुमार सरपंच ग्राम पंचायत मेमरा, पूर्व सरपंच महेश सिन्हा बलडीडीह,गजेन्द्र यादव जसपाल सिंह, चैतूराम, गंगाराम डडसेना, राधेश्याम यादव, नरेश साहु, लिंगराज प्रधान,विशिकेशन भोई, शिवदास, सदानंद मिरी समिति सपोस के कर्मचारी हरिराम यदु,दिलीप प्रधान, अक्षय कुमार, दशरथ केवर्त, हीरालाल साहू,सूरज,अलावा सैकड़ों किसान गण उपस्थित रहे।
0 Comments