रामलीला मैदान की “वोट चोर, गद्दी छोड़” महासभा में गूंजेगी कोरबा की दहाड़
विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा(सुघर गांव)। 12 दिसंबर 2025,जिले अंतर्गत में एसआईआर मामले के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के प्रतिष्ठित रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की विशाल “महासभा” के लिए कोरबा से कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं का मजबूत दल रवाना हो गया है। इस पूरे कूच का नेतृत्व NSUI जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर कर रहे हैं, जिनकी अगुवाई में युवाओं का जोश देखने लायक रहा। सुबह से ही कोरबा के प्रमुख स्थानों पर युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। तिरंगे, संगठन के झंडे और जोशीले नारों “वोट चोर, गद्दी छोड़”की गूंज ने वातावरण को आंदोलन के रंग में रंग दिया। युवाओं की आंखों में बदलाव का जज्बा और आवाज में संघर्ष की धार साफ दिखाई दे रही थी।
महासभा के प्रमुख बिंदु
NSUI जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर के नेतृत्व में 20–25 युवा कार्यकर्ताओं का दल दिल्ली कूच।, कांग्रेस द्वारा एसआईआर मामले के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर विशाल “महासभा” का आयोजन। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कार्यकर्ताओं की अंतिम सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी। NSUI छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में प्रदेश भर की युवा टीमें दिल्ली के लिए रवाना। कोरबा दल में आशीष राठौर, अवतार चौहान, सागर केवट, लालू, आकाश पटेल सहित दर्जनों युवा शामिल।
*कोरबा की युवा शक्ति दिल्ली में करेगी निर्णायक प्रदर्शन* मनमोहन राठौर के नेतृत्व में निकला यह कारवां न केवल संगठन की मजबूती को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि युवा अब परिवर्तन की धारा में अगुवाई की भूमिका निभाने को तैयार हैं। युवाओं का उत्साह और एकजुटता यह संकेत देती है कि दिल्ली की महासभा में कोरबा का स्वर प्रभावशाली रूप से गूंजेगा।यह केवल एक कूच नहीं—यह लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और जन सरोकारों की लड़ाई में युवाओं का दृढ़ संकल्प है। कोरबा का यह दल दिल्ली में होने वाले ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आंदोलन को नई ऊर्जा देगा।
0 Comments