ग्राम पंचायत गिधौरी में स्व.सुकबाई कंवर को श्रद्धांजलि सभा जनप्रतिनिधियों ने जताई गहरी संवेदना

ग्राम पंचायत गिधौरी में स्व.सुकबाई कंवर को श्रद्धांजलि सभा जनप्रतिनिधियों ने जताई गहरी संवेदना 
 जिला पंचायत सभापति एवं वन समिति प्रभारी प्रतिनिधि सावित्री अजय कंवर की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम
    विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो 
कोरबा (सुघर गांव)।12 दिसंबर 2025, जिले के ग्राम पंचायत गिधौरी की सरपंच विज्ञानी गोविंदा कंवर की माताजी स्व. सुकबाई कंवर के दशगात्र एवं चंदन पान समारोह में जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों और ग्रामीणों ने पहुँच कर अपने सहयोगी और पूर्व सरपंच के दुःख में सम्मिलित होकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
     विशेष रूप से सम्मिलित हुए गणमान्य जन
 सावित्री अजय कंवर जिला पंचायत सभापति एवं वन समिति प्रभारी प्रतिनिधि (मुख्य अतिथि),अशोका विश्राम कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला, रेणुका राठिया सदस्य जिला पंचायत कोरबा, रामेश्वर राठिया अध्यक्ष सरपंच संघ करतला, विश्राम कंवर सरपंच ग्राम पंचायत कोथारी, मीना पुराण कंवर  सरपंच ग्राम पंचायत दादर, हीरा सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जुनवानी, संगीता छत्तराम कंवर सरपंच, ग्राम पंचायत पहन्दा-सरैईडीहा,गोविंदा कंवर ग्राम पंचायत गिधौरी, जीवराखन कंवर पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत दादर,बबलू वाल सिंह कंवर पूर्व सरपंच तुमान,कैलाश पुरी,पवन सिंह कंवर, सेवानिवृत्त शिक्षक, गोपाल सिंह कंवर,रमेशचंद साहू,जागेश्वर साहू सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थित नागरिकों ने अपने सहयोगी और पूर्व सरपंच के दुःख में सम्मिलित हो।कर कहा कि “हम सभी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं। सुकबाई कंवर की यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। परिवार को ईश्वर धैर्य और शक्ति प्रदान करें।”
      श्रद्धा और संवेदना का भावपूर्ण माहौल
कार्यक्रम स्थल पर दिवंगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उनका व्यक्तित्व सरल,सहृदय और प्रेरणादायक था। इस अवसर पर परिवार को ढांढस बंधाने और उनके दुख में सम्मिलित होने का संदेश दिया गया।
 जिला पंचायत सभापति श्रीमती सावित्री अजय कंवर का संवेदनात्मक संदेश
 उन्होंने कहा कि “सुकबाई कंवर जी की यादें हमें हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणा देती रहेंगी। हम सभी उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में सम्मिलित हैं और उन्हें शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।”

Post a Comment

0 Comments