माधव लाल यादव के नेतृत्व में कृष्ण मित्र फाउंडेशन ने सरजू बांधा श्मशान घाट के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा

माधव लाल यादव के नेतृत्व में कृष्ण मित्र फाउंडेशन ने सरजू बांधा श्मशान घाट के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा 
रायपुर (सुघर गांव)। 06 दिसंबर 2025, जिले अंतर्गत में कृष्ण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव लाल यादव के नेतृत्व में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम महापौर मीनल चौबे से मुलाकात कर सरजू बांधा श्मशान घाट टिकरापारा में विकास कार्य कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
          मुख्य मांगें
 बाउंड्री वॉल की ऊँचाई बढ़ाना,दाह संस्कार के लिए शेड का निर्माण,मुक्तिधाम परिसर में सौंदर्यकरण,विद्युत पोल लगवाना और अन्य विकास कार्य।
               विशेष बातें
 माधव लाल यादव की कार्यशैली जमीनी स्तर पर जुड़ाव और समस्याओं की गंभीर समझ पर आधारित है। उनके मार्गदर्शन में फाउंडेशन लगातार हर छोटी-बड़ी समस्या को उठाकर समाधान की दिशा में काम करता रहा है। संगठन आज नई ऊंचाई छू रहा है और जनता की आवाज़ को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है। महापौर मीनल चौबे ने सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए काम शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। 
इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारी गोवर्धन झंवर, रवि धनगर, रतन जैन, संजय चंद्राकर, धन्नू लाल देवांगन और राजेश सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। फाउंडेशन की ओर से इस महत्वपूर्ण जानकारी की पुष्टि अध्यक्ष माधव लाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की।

Post a Comment

0 Comments