डोड़की पंचायत में सचिव की मनमानी पर फूटा गुस्सा,सरपंच प्रमिला पैकरा ने कलेक्टर से की तत्काल कार्रवाई की मांग

डोड़की पंचायत में सचिव की मनमानी पर फूटा गुस्सा,सरपंच प्रमिला पैकरा ने कलेक्टर से की तत्काल कार्रवाई की मांग
    विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 06 दिसंबर 2025, ग्राम पंचायत डोड़की में सचिव की लापरवाही और मनमानी से त्रस्त ग्रामीण अब खुलकर विरोध कर रहे हैं। पंचायत की सरपंच प्रमिला पैकरा और पंचों ने कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपकर सचिव जुगल श्रीवास को तत्काल हटाने की मांग रखी है।
        ग्रामीणों के गंभीर आरोप
सचिव पंचायत भवन में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते, ग्रामसभा के दिन छोड़ बाकी समय घर से ही काम,जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र आदि पर समय पर हस्ताक्षर नहीं,ग्रामीणों को कई-कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते,फोन रिसीव नहीं करते,योजनाओं की जानकारी भी नहीं देते
 सरपंच प्रमिला पैकरा का बयान “सहयोग के अभाव में विकास रुका” 
सरपंच प्रमिला पैकरा ने कहा कि उन्हें सचिव की ओर से आवश्यक मार्गदर्शन नहीं मिल रहा जिससे पंचायत का नियमित कामकाज ठप,बुनियादी सुविधाएँ प्रभावित,कई विकास कार्य अटक गए।
          कलेक्टर से कार्रवाई की मांग 
ग्रामीणों की प्रमुख मांग - सचिव को तुरंत हटाया जाए,किसी योग्य, सक्रिय और जिम्मेदार सचिव की नियुक्ति की जाए।
        चेतावनी कार्रवाई नहीं हुई आंदोलन 
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Post a Comment

0 Comments