ग्रामीणों का जोरदार विरोध सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर का स्थानांतरण रोकने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

ग्रामीणों का जोरदार विरोध सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर का स्थानांतरण रोकने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
    विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो 
कोरबा (सुघर गांव)। 08 दिसंबर 2025, जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर के स्थानांतरण के निर्णय का कड़ा विरोध जताया है। ग्राम पंचायत दीपका और हरदी बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं ने विधायक प्रेमचंद पटेल को ज्ञापन सौंप कर दिवाकर को क्षेत्र में बनाए रखने की अपील की। ग्रामीणों का कहना है कि दिवाकर के कार्यकाल में विद्युत व्यवस्था में सुधार और लंबित समस्याओं का समय पर समाधान हुआ है। वे उन्हें ईमानदार, पारदर्शी और जनता की भलाई के लिए तत्पर अधिकारी मानते हैं।
        ज्ञापन में प्रमुख बिंदु 
दिवाकर के कार्यकाल में क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार। ग्रामीणों ने उनकी ईमानदारी और समर्पण की सराहना की। ज्ञापन विधायक और उच्च अधिकारियों को भेजा गया।      
                चेतावनी 
अगर मांगें नहीं मानी गईं,तो आंदोलन किया जाएगा।
इस मामले की प्रतिलिपि महानिर्देशक रायपुर, कार्यपालन निदेशक बिलासपुर और अधीक्षक अभियंता कोरबा को भी भेजी गई है। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और अधिकारी के प्रति भरोसा, प्रशासनिक फैसलों पर स्थानीय दबाव का संकेत।

Post a Comment

0 Comments