विश्वामित्र स्कूल, सिरकी में खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव - तालियों की गूंज से गूँज उठा आसमान

विश्वामित्र स्कूल, सिरकी में खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव - तालियों की गूंज से गूँज उठा आसमान
         विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो 
  कोरबा (सुघर गांव)। 01 दिसंबर 2025, जिले अंतर्गत में स्थित विश्वामित्र स्कूल सिरकी द्वारा आयोजित भव्य खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में उत्साह और ऊर्जा की अनोखी चमक देखने को मिली। कार्यक्रम का वातावरण बच्चों,अभिभावकों और ग्रामीणों की उपस्थिति से उत्सव जैसा हो गया। मुख्य अतिथि निकिता मुकेश जयसवाल  (जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि), बच्चों के लिए प्रेरणा का उत्कृष्ट स्रोत,उनके प्रोत्साहनपूर्ण उद्बोधन से छात्रों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास जागा,ग्रामीणों ने उनके सरल व्यवहार और विकास - मुखी सोच की सराहना की थाना प्रभारी जितेश सिंह - अपने थाना क्षेत्र में शांति और कानून - व्यवस्था बनाए रखने में सदैव तत्पर,किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि पर सख्त रोक,हर पंचायत, हर ग्राम में कुशल कानून–व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सक्रिय , उनके अनुशासित नेतृत्व की सभी ने प्रशंसा की
        अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि 
जनपद सभापति प्रभात सिंह,ग्राम पंचायत की प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमती छत बाई उप सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि सभी ने ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और प्रेरक मार्गदर्शन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
     स्कूल परिवार का शानदार आयोजन 
डायरेक्टर दुष्यंत प्रजापति,श्रीवास सर और सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ,रंगारंग नृत्य,शानदार खेल मुकाबले और रचनात्मक गतिविधियाँ कार्यक्रम की खास आकर्षण रहीं,अभिभावकों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह दुगुना कर दिया
         कार्यक्रम की विशेषता 
शिक्षा,संस्कृति और खेल का अद्भुत संगम,सामाजिक एकता,सामूहिक सहभागिता और सकारात्मक वातावरण की सुंदर मिसाल,बच्चों के विकास,प्रतिभा और आत्मविश्वास को निखारने वाला प्रेरक आयोजन विश्वामित्र स्कूल,सिरकी का यह महोत्सव सचमुच एक यादगार पल बन गया जहाँ शिक्षा,संस्कृति और समाज एक साथ मिलकर उज्ज्वल भविष्य की रचना करते दिखाई दिए।

Post a Comment

0 Comments