अमगांव हाई स्कूल में संविधान दिवस पर भव्य हुआ समारोह, विधायक प्रेमचंद पटेल एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल की विशेष उपस्थिति

अमगांव हाई स्कूल में संविधान दिवस पर भव्य हुआ समारोह, विधायक प्रेमचंद पटेल एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल की विशेष उपस्थिति
       विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो 
कोरबा (सुघर गांव)। 28 नवंबर 2025,जिले अंतर्गत में  संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल अमगांव में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय एवं उत्साह पूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना से हुआ। अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा फूलमाला और बैज लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रेमचंद पटेल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल ने छात्रों को ज्ञान, अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अतिथियों ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने - उच्च शिक्षा के लिए तैयारी,अपने लक्ष्य तय करने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी व्यक्त कीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिला मंत्री व एसएमडीसी अध्यक्ष पंकज धुरवा,मंडल उपाध्यक्ष व एसएमडीसी उपाध्यक्ष बजरंग यादव,विधायक प्रतिनिधि नरेश टंडन तथा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष  छोटे लाल पटेल उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने छात्रों को - मेहनत करने,शिक्षा को प्राथमिकता देने और अवसरों का सही उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 मंच पर विशेष रूप से एसएमडीसी सदस्य श्यामलाल कंवर,अन्नू कंवर,प्राचार्य एल.के.डहरिया,शिक्षक गण संतोष श्रीवास,एली मंजूषा तिर्की,लक्ष्मी पटेल,शकुंतला देशलहरे,कु.नेहा कुर्रे,प्रभात मिश्रा,दुलरवा यादव सहित अधिक संख्या में पालक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
 साइकिल वितरण के इस आयोजन ने विद्यालय परिसर में उत्साह,प्रेरणा और संविधान दिवस के महत्व की गहरी अनुभूति जगाई। कार्यक्रम बच्चों के लिए शिक्षा और प्रगति की ओर आगे बढ़ने का सशक्त संदेश देकर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments