वर्षों से है आस पानी नहीं मिलने से ग्रामीण हुए हताश

वर्षों से है आस पानी नहीं मिलने से ग्रामीण हुए हताश
         युवा पत्रकार देशबंधु नेताम 
     देवभोग (सुघर गांव)। 26 अक्टूबर 2025,
गरियाबंद जिले में इन दिनों खोकसरा के ग्रामीण पानी नहीं मिलने से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के सबसे बड़े महत्वाकांक्षी योजना ठप दिखाई देते नजर आ रहा है। लंबी अरसो के बाद जल जीवन मिशन योजना निर्माण कार्य की टंकी तो बन चुकी है। लेकिन अब तक की किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रहे हैं। बीते 2 वर्ष के पूर्व में जल जीवन मिशन का निर्माण कार्य शुरू किए गए थे। लेकिन कुछ घरों में नल एवं पाइपलाइन बिछा कर निर्माण कार्य बंद पड़े हुए हैं। सोचने वाली बात तो यह है कि ग्रामीणों द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य का भी दावा किया जा रहा हैं। जिम्मेदार अधिकारी की गैर मौजूदगी में यह निर्माण कार्य किया गया बताया जा रहा है। जिसकी जानकारी ब्लॉक के बड़े अधिकारी को भी अवगत है यह सीधा-सीधा विभागीयअधिकारी द्वारा ठेकेदारों को इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार के लाख दावे बिफल बताया जा रहा है ग्रामीण जनों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि पिछले 02 वर्षों से जल है तो नल नहीं और नल है तो जल नहीं। लेकिन विभागीय अधिकारी इसका शुद्ध लेना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। विडंबना वाली तो बात यह है कि पंचायत भी जल बचाओ वाली बड़े-बड़े अक्षर में दिवाल में लिखकर दावे कर रहे हैं। लेकिन जल संकट की समस्या नजर नहीं आ रही है। अब देखना यह होगा कि यह समाचार प्रकाशन होने के बाद कितने दिनों के अंदर निर्माण कार्य चालू होंगे या ग्रामीणों को फिर से हताश होना पड़ेगी।

Post a Comment

0 Comments