एक माह में फरसवानी में हुई चोरी की गुत्थी अनसुलझी, उरगा पुलिस के हाथ खाली अपराधीओं की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीण करेंगे उग्र आंदोलन
कोरबा (सुघर गांव)। 26 अक्टूबर 2025,
कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम फरसवानी के आश्रित ग्राम संजयनगर में हुए चोरी के मामले का 30 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। अब तक उरगा पुलिस कोई भी सुराग हासिल करने में नाकाम है। 27 सितंबर की रात नवरात्रि के दौरान 02 घरों में एक साथ चोरी की वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। भाजपा युवा मोर्चा मण्डल बरपाली के मंत्री एवं सक्रिय समाजसेवी NGO निःस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश श्रीवास जिन्होंने कुछ वर्ष पहले ही अपना शरीर मेडिकल कॉलेज को दान करने की घोषणा कर दिए है और 29 बार खुद रक्तदान भी किये है और राकेश द्वारा लगभग 25 हजार मरीजों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन 30 दिन पहले 27 सितंबर 2025 को कुछ चोरों ने हजारों मरीजों की जान बचाने वाले समाजसेवी रक्तवीर देहदानी के घर को लूट लिया। उनके घर में अज्ञात चोरों ने सोना - चांदी और नगदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। 27 सितंबर की रात उनके पड़ोसी भाजपा कार्यकर्ता नंदलाल केवट के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद समाज सेवी राकेश श्रीवास ने थाना उरगा में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी की,लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाए है। अब सोचने की बात तो यह है कि उरगा पुलिस क्या यह चोर को पकड़ पाते हैं।
या यह फ़ाइल भी हजारों फाइल में दब जाएगा अगर फरसवानी में हुई चोरी की खुलासा एवँ अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राकेश के साथ आस पास गाँव के ग्रामीण करेंगे उग्र आंदोलन। फरसवानी में एक साल में अनेकों बार चोरी होने से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है अगर चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो करेंगे उग्र आंदोलन।
0 Comments