विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 01 नवंबर 2025, जिले अंतर्गत में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना दीपका द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन हुआ।
*कार्यक्रम की झलकियां*
राष्ट्रगीत और एकता शपथ से हुई शुरुआत।
सैकड़ों नागरिकों, छात्र-छात्राओं व अधिकारियों की उत्साही भागीदारी।“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा गूंजा दीपका की गलियों में।
*मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों के विचार-
विधायक प्रेमचंद पटेल - दीपका पुलिस ने समाज में अनुशासन और एकता का शानदार उदाहरण दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत - दीपका की पहचान अब एकता और सहयोग की बनी है।
मुकेश जायसवाल (जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि) - युवाओं में जोश और राष्ट्र प्रेम देख कर गर्व हुआ।
संगीता साहू (उपाध्यक्ष) - पुलिस और जनता का ऐसा समन्वय अनुकरणीय है। विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी - यह दौड़ सिर्फ कदमों की नहीं,एकता की भावना की थी। अभिषेक राजपूत,अरुनीश तिवारी, ज्योति तिवारी, सारिका यादव — दीपका की धरती ने आज एकता का संदेश दिया।
*पुलिस व प्रशासनिक योगदान*
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू - “यह दौड़ समाज को जोड़ने की पहल है, सुरक्षा के साथ सद्भाव भी हमारी जिम्मेदारी है।” SECL अधिकारी एन.के. साहू - दीपका पुलिस की कार्यकुशलता और शालीनता सराहनीय है। एपीएम अजय बेहरा - अनुशासित आयोजन,उत्कृष्ट प्रबंधन।
तहसीलदार करकेट्टा - पुलिस-जन सहयोग का आदर्श उदाहरण।
*समापन*
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
दीपका पुलिस की संयमित कार्यशैली और जन सहभागिता ने लौह पुरुष की जयंती पर एकता की नई मिसाल रची।
0 Comments