मुंगेली से संवाददाता पिताम्बर खांडे
मुंगेली - मुंगेली शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया अपने अंतिम चरणों में है तथा शीघ्र ही सभी शासकीय कार्य पूर्णतः डिजिटल माध्यम से संपादित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं दक्षता को और अधिक मजबूती मिलेगी। प्रशिक्षकों हिमांशु तंबोली एवं जावेद अख्तर द्वारा ई-ऑफिस के उपयोग, फाइल मूवमेंट, नोटशीट तैयारी, सुरक्षा एवं गोपनीयता, दस्तावेज संधारण तथा अन्य तकनीकी बिंदुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि ई-ऑफिस का उद्देश्य विभागों के कार्यों को डिजिटल रूप से सुव्यवस्थित करना है, जिससे कागजी प्रक्रिया में कमी लाकर तेज, पारदर्शी एवं कुशल प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित की जा सके। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments