चोढा़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई - चीतल और जंगली सुअर का शिकार करते 03 शिकारी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 28 अक्टूबर 2025,
जिले अंतर्गत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोढा़ में वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चीतल एवं जंगली सुअर का शिकार कर मांस बेचने और पकाकर खाने वाले 03 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं इस पूरे प्रकरण का मुख्य आरोपी रामाशंकर विभागीय टीम को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश अब भी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। टीम को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन त्वरित कार्रवाई में तीन शिकारियों को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. भागवत पिता बुधवार (उम्र 45 वर्ष,जाति गोंड़ , निवासी चोढा़),
2. रामबती सरोटिया पिता बुधवार (जाति गोंड़)
3. लच्छुराम पिता कार्तिक (उम्र 59 वर्ष, निवासी चोढा)
के रूप में हुई है।
तीनों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 एवं 39 के तहत अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय पाली में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपी रामाशंकर फरार है और वन विभाग उसकी तलाश के लिए लगातार दबिश दे रहा है।
कार्रवाई के दौरान टीम को मौके से चीतल एवं जंगली सुअर का मांस, अवैध हथियार,और शिकार में प्रयुक्त औजार बरामद हुए।
गाँव में फैली दहशत -
कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं कुछ लोगों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की है।
जागरूकता का संदेश
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि वन्यजीव शिकार या अवैध गतिविधि की जानकारी रखता है, तो तुरंत सूचना दें।
इस पूरी कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी पाली *संजय लकड़ा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मुरली उज्जैन सिंह पैकरा, वनरक्षक महेंद्र कुमार देवांगन, दूजराम कंवर एवं वाहन चालक वीरेंद्र डिक्सेनाकी भूमिका सराहनीय रही। वन विभाग की इस कार्रवाई को क्षेत्र में शिकार माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है।
0 Comments