हरदीबाजार दीपका बाईपास पर भीषण हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर और बिजली के खंभों को रौंदा,चालक सुरक्षित

हरदीबाजार दीपका बाईपास पर भीषण हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर और बिजली के खंभों को रौंदा,चालक सुरक्षित
     विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 30 सितंबर 2025,
 जिले अंतर्गत हरदीबाजार दीपका बाईपास पर बीती रात लगभग 10:40 बजे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने का मामला सामने आया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक (नंबर CG 10 BP 6797) ने 5 - 6 डिवाइडर, बिजली के खंभों और तारों को चकनाचूर कर दिया। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसका केबिन करीब 15 फीट तक हवा में लहराता नजर आया। जानकारी के मुताबिक, ट्रक दीपका खदान से कोयला लोड कर जा रहा था, तभी चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। राहत की बात रही कि हादसा भले ही बड़ा था, लेकिन चालक पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। हादसे के बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिसे बहाल करने के लिए विभागीय टीम काम में जुटी है। वहीं, ट्रक को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है ताकि रोड जल्द क्लियर हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार भारी वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं को न्योता देती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन यहां पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए, ताकि हादसों पर रोक लग सके। गौरतलब है कि दीपका बाईपास पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

Post a Comment

0 Comments