विष्णु कुमार यादव, जिला ब्यूरो चीफ
कोरबा (सुघर गांव) पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत उतरदा के मोहल्ला रेलडबरी बस्ती में नवरात्रि महोत्सव का पांचवां दिन आस्था, भक्ति और उत्साह के रंग में डूबा रहा। मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा और पूरा मोहल्ला भक्तिमय हो गया। तेंदूभाठा और झोरकीपारा पाली से आए कलाकारों ने मधुर भक्ति भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भक्ति की रसधारा में झूमते रहे।
मुख्य आकर्षण और विशेषताएं :-
1. भक्तों की भारी भीड़ – आसपास के गांवों और बस्तियों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्सव को भव्यता प्रदान की।
2. युवा शक्ति की भागीदारी – आयोजन में स्थानीय युवाओं ने नेतृत्व व अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
3. सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन – पारंपरिक रीति-रिवाज और भजन-कीर्तन ने ग्रामीण संस्कृति को जीवंत कर दिया।
4. सामूहिक एकजुटता – दुर्गा उत्सव समिति, पांडा-पुजारियों और वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से महोत्सव अनुकरणीय बना।
निकिता मुकेश जायसवाल का जनता को आभार :- क्षेत्र क्रमांक 7 की जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निकिता मुकेश जायसवाल ने रेलडबरी उतरदा पहुंचकर क्षेत्र की जनता का चुनाव के समय दिए गए समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
*उन्होंने कहा :-* “आप सभी का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं इस भरोसे पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के विकास और हर वर्ग की भलाई के लिए निरंतर कार्य करूंगी।
समिति और बस्तीवासियों की प्रशंसा :- जयसवाल जी ने दुर्गा उत्सव समिति, पांडा-पुजारियों, युवा साथियों और रेलडबरी बस्तीवासियों की दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन समाज में भाईचारे, सहयोग और एकता की मिसाल पेश करते हैं।
0 Comments