लोकनाथ खूंटे रायपुर संभाग ब्यूरो
महासमुन्द (सुघर गांव)। 30 सितंबर 2025,
जिले के विभिन्न थाना ,चौकी में दर्ज 132 प्रकरणों में जप्त 5227.998 किग्रा (5 टन) गांजा के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।"राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान पखवाड़ा" के तहत दिनांक 16/09/2025 से दिनांक - 30/ 09/ 2025 तक एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया जाना था जिसके परिपालन में दिनांक 23.09.2025 ,24.09.2025, 27.09.2025 को ग्राम मूढ़ेना बाला जी पवार प्लांट महासमुन्द में जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक महासमुंद ,सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सदस्य जिला आबकारी अधिकारी के समक्ष थानों में जप्तसुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा का भौतिक सत्यापन के बाद नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया।जिला महासमुन्द के थाना सिंघोड़ा के 35 प्रकरण , सरायपाली के 32 प्रकरण,खल्लारी के 2 प्रकरण ,बलौदा के 4 प्रकरण, पिथौरा के 6 प्रकरण, पटेवा के 3 प्रकरण, सांकरा के 7 प्रकरण, तुमगांव के 1 प्रकरण,महासमुन्द के 6 प्रकरण, बागबाहरा के 5 प्रकरण, तेंदुकोना के 1 प्रकरण,कोमाखान के 14 प्रकरण एवं बसना के 16 प्रकरण कुल 132 प्रकरणों में जप्त कुल 5227.998 किग्रा गांजा का भौतिक सत्यापन करवाकर बाला जी पवार प्लांट के बायलर में नष्टीकरण किया गया। उक्त 132 प्रकरणों में वर्ष 2012 से वर्ष 2025 के प्रकरण शामिल है।
0 Comments