पिथौरा विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद रुपकुमारी चौधरी,विधायक डॉ.संपत अग्रवाल
लोकनाथ खूंटे रायपुर संभाग ब्यूरो
महासमुंद (सुघर गांव )। 01 अक्टूबर 2025,
जिले के पिथौरा मंडी प्रांगण में आयोजित विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में श्रीमती रुपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद,डॉ.संपत अग्रवाल विधायक बसना सम्मिलित हुए। इस अवसर पर चयनित उत्कृष्ट शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उनके अमूल्य योगदान,निष्ठा और समर्पण के लिए मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। श्रीमती चौधरी ने कहा कि - शिक्षक केवल ज्ञान के दाता ही नहीं होते, बल्कि वे बच्चों के जीवन में मूल्य,संस्कार और आत्मविश्वास की नींव रखते हैं। समाज और राष्ट्र की सशक्त धुरी हमारे शिक्षक ही है, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ते है। सम्मान समारोह में बतौर अध्यक्ष बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ.संपत अग्रवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा घृतलहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद,जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मा पटेल, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सहित शिक्षक गण उपस्थित रहें।
0 Comments