नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनताओं की समस्याओं पर की विस्तृत चर्चा
बेमेतरा (सुघर गांव)। 01 अक्टूबर 2025,
जिले की नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र कि गौरवशाली इतिहास को बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को डॉ.जगजीवन खरे बतलाते हुए नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जानता की समस्याओं से रूबरू करा क्षेत्र की जनता के लिए जल संचय कराने बड़े पैमाने पर निर्माण कार्यों पर प्रकाश डाला। डॉ.खरे ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक गांवों में अकाल की समस्या से छुटकारा मिल सके ऐसे आशा और विश्वास के साथ में नवागढ़ की जनता के लिए सबसे बड़ी चिंता पेय व सिंचाई जलापूर्ति की गंभीर स्थिति को बतलाया। उन्हीने बृजमोहन अग्रवाल से विशेष मार्गदर्शन करने की आग्रह की और निर्माण कार्यों को लेकर बेहद स्तर पर बात की साथ ही अन्नदाता किसानों के हित में चर्चा की। डॉ.जगजीवन खरे उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ भाजपा के युवा नेता ने गत दिनों बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर
छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता से उनके दिल्ली स्थित आवास, 21 बलवंत राय मेहता लेन नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनताओं की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु ध्यान आकर्षित करवाते हुए आभार जताया साथ ही नवागढ़ की पावन भूमि में आने का आमंत्रण भी दिया।
0 Comments