नवागढ़ - झांकी रोड पर बड़ा गड्ढा,हादसे का बना खतरा

नवागढ़ - झांकी रोड पर बड़ा गड्ढा,हादसे का बना खतरा
   बेमेतरा  (सुघर गांव)। 29 सितंबर 2025,
जिले  अंतर्गत नगर पंचायत एवं विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय नवागढ़ की झांकी रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बनने से राहगीरों और वाहन चालकों को प्रतिदिन आवागमन करने में विभिन्न परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढा इतना गहरा हो गया है कि छोटे-बड़े वाहनों के लिए सड़क पर आवागमन के दौरान कोई खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से तत्काल कार्रवाई कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। अब आगे देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई सुध ली जाती हैं या आश्वासन और नाममात्र कार्य कर खानापूर्ति की जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments