जनता के सच्चे रहनुमा: डॉ.पवन सिंह ने दी पूर्व सरपंच हरदीप सिंह को श्रद्धांजलि, हर सुख-दुख में साथ रहने का दिया भरोसा

जनता के सच्चे रहनुमा: डॉ.पवन सिंह ने दी पूर्व सरपंच हरदीप सिंह को श्रद्धांजलि, हर सुख-दुख में साथ रहने का दिया भरोसा 
      विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो 
कोरबा (सुघर गांव)। 29 सितंबर 2025,
 जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनीकोना के मोहल्ला बिछिपारा में आयोजित दिवंगत पूर्व सरपंच हरदीप सिंह के दशगात्र कार्यक्रम में डॉ.पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर कुशलक्षेम जाना और भगवान से प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करें।   
    डॉ.सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा
“हरदीप सिंह ने ग्राम पंचायत के विकास में जिस ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया,वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है। मैं जनता के हर सुख - दुख में हमेशा साथ खड़ा हूं और रहूंगा।”इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर कुमार चौहान,रामनाथ कौशिक सहित कई पदाधिकारी और सहयोगी मौजूद रहे।
        प्रतिनिधि का योगदान
 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर कुमार चौहान ने भी दिवंगत सरपंच को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि “डॉ.पवन सिंह के नेतृत्व में हम सभी हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े हैं। जनता की समस्याओं को हल करना ही हमारा संकल्प है।”चौहान ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर हर समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान तक प्रयास जारी रहेंगे।
               मुख्य बिंदु 
 जनप्रिय नेतृत्व – डॉ.पवन सिंह अपनी संवेदनशील और मिलनसार छवि के कारण जनता के बीच “जनता के नेता” के रूप में पहचाने जाते हैं।
 विकास को नई दिशा – उनके नेतृत्व में पंचायत से लेकर जिले तक विकास कार्यों में तेजी आई है और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का निरंतर समाधान हो रहा है।
 सुख - दुख में साथ – जनता के हर दुखद और खुशी के अवसर पर उनकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि वे केवल पद से नहीं, बल्कि दिल से जनता के नेता हैं।
 प्रतिनिधि की सक्रियता – शेखर कुमार चौहान जनता और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच मजबूत कड़ी बन कर हर मुद्दे को तत्परता से आगे बढ़ा रहे हैं।
पूर्व सरपंच की विरासत को सलाम – दिवंगत हरदीप सिंह के विकास कार्यों और सामाजिक योगदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें नमन किया।

Post a Comment

0 Comments