मस्तूरी (सुघर गांव)। 01 अक्टूबर 2025,
जिले बिलासपुर अंतर्गत विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत टिकारी में नवरात्रि पर्व के 07 वे दिवस पर मां कालरात्रि के दर्शन हेतु ग्रामीण श्रध्दालुओ की भीड़ का ताता लगा रहा। इस बीच में मां दुर्गा की 07 वे स्वरुप के दर्शन के लिए श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य पहुँची। उन्होने मां काली रात्रि की पूजा - अर्चना कर दर्शन प्राप्त किये और उन्होने अपने उदबोधन में समस्त ग्राम वासियो को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिकारी के सरपंच प्रतिनिधि बसंत चन्द्रसेन,दिनेश सोनी,सुखदेव साहु,फिरत यादव,रामानुज सिंहानी,त्रिभुवन सिंहानी और अन्य ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहें। उक्त जानकारी महेश कुमार सोनी जिला ब्यूरो ने दी।
0 Comments